नई Mahindra Bolero 2023 दमदार Engine Power न्यू लुक के साथ Price ने मचाया धमाल

 

भारत में जलदी ही महिंद्रा ब्लेरो नए अवतार में मिलने वाली है इस बार की महिंद्रा Bolero केवल कमर्शियल परपज से नहीं बल्कि आम लोग भी इस चला कर महिंद्रा thar ओर स्कॉर्पियो जैसी फीलिंग्स ले पाए बस यही सोच कर महिंद्रा आप सभी के लिए कुछ नया करने जा रही है।


Special Features क्या हे Bolero मे👇👇


























इस बार यदि एकस्टिरियर की बात करे तो वो इस बार क्रोम से भरी हुई होगी ओर ये बोल्ड क्लासी क्रिल में आपको मिलेगी,ओर इस बार इसमें आपको सनरूफ भी डेफिनेटली मिलने वाला है ।



बड़े 17 इंच तक के अलॉयेविल्स आपको मिलेंगे Bolero की बड़ी से बेचिंग मिलेगी टेल लेंप हार्ड टॉप सॉफ्ट टॉप के साथ आपको गाड़ी मिलेगी,ओर सबसे बड़ी बात इस बार रियर विल ड्राइव के साथ साथ आपको 4×4 भी मिलने वाला है।

इंजन पॉवर 

जहा तक हमारी जानकारी है ओर इंटरनेट सूत्रों की सुने तो इस बार इंजन पॉवर मे आपको 2ltr का पेट्रोल इंजन होगा जो आपको 150 बीएचपी की पॉवर देगा,ये इंजन आपको डीजल में भी मिलेगा ओर ये भी लग भग आपको सेम पॉवर देगा ।





















क्या है दूसरे खास फीचर

बात अगर इस गाड़ी के अंदर की करे तो आपको इसके इंटीरियर पर भी नजर डालनी होगी, ओर ये पूरा लेदर मे होगा , वायर लेस चार्जिंग इलेक्ट्रिक एडजस्टेबल सीट्स ओर सारे लग्ज़री फीचर आपको इसमें मिलने वाले हैं।







10 इंच के स्क्रीन के साथ 8 स्पीकर ओर 360 कैमरा टायर मॉनिटरिंग सिस्टम ऑटोमैटिक एसी तो आपको बताया ही है लेकिन गाड़ी की लुक्स पर भी महिंद्रा इस कुछ हट कर सोच रही है, यानी कि ये गाड़ी आते ही नई महिंद्रा Scorpio ओर सभी SUV पर भाई पड़ने वाली है, गाड़ी की सेफ्टी की बात करे तो आपको इसमें 7 एयरबैग साइड कर्टन एयर बेग फ्रंट रियर सेंसर एबीएस , ब्रेक असिस्ट ओर दूसरे सभी फीचर आपको मिलने वाले हैं।

Mahindra Bolero



कब तक लॉन्च हो सकती है।

बात अगर मार्किट में आने की करे तो ये उम्मीद है साल 2023 के अंत तक ये कार मार्किट में होगी लेकिन पुख्ता तोर हम कुछ नहीं बोल सकते,वैसे भी इस समय महिंद्रा अपनी ओर भी SUV पर काम कर रहा है। थार को भी इस बार कुछ अलग लुक ओर मिडल क्लास लोगो तक पहुंचाने के बारे में महिंद्रा सिर्फ सोच नहीं रहा है बल्कि जोर शोर से तयारी कर चुका है,ओर अब तो बाजार में भी दिखना शुरू हो चुकी है,आपको इस साल SUV की सभी गाडियां आम आदमी के बजट में दिखने वाली होगी, यानी साफ इशारा है कि अब भारतीय बाजारों में SUV कोई महंगी सेकंड ऑप्शन या कॉमर्शियल परपज पर टिकने वाली नहीं है।













क्या होगी कीमत।

बात कीमत की करे तो ये कहा जा सकता है इसकी कीमत कम ही होगी अगर ऐसा हुआ तो Scorpio N को कड़ी टकर महिंद्रा खड़ी कर देगा, शरुआती कीमत जो इस समय बाजार में ओर सोर्सेज मे सुनने को मिल रही है वो 10 लाख की बताई जा रही है, इसकी शुरुआती कीमत 9 लाख से शुरू हो सकती है, लेकिन 10 लाख का बाजार में शोर ही यानी ये गाड़ी आपको 10 लाख की कीमत में मिल सकती है,ओर इसका टॉप मॉडल किस कीमत तक जाएगा ये आने वाला समय ही बताएग। बरहाल यदि आप भी 10 लाख या इससे अधिक कीमत की कोई अच्छी ओर मजबूत बॉडी वाली SUV देख रहे हो तो थोड़ा इंतज़ार करना सही रहेगा। Blero का इंतज़ार करना आपके लिए सुखद ही होगा।

आपको हमारा ब्लॉग केसा लगा कॉमेंट बॉक्स में बताए ओर शिकायत के लिए contact us मे जाए किसी भी तरह की बिज़नेस डील भी कॉन्टैक्ट us मे दिए गए मेल होगी,तब तक पड़ते रहिए kuchnyaa 



No comments

Powered by Blogger.