(Mobile) मोबाइल फोन चोरी होने पर क्या करें | चोरी हुए मोबाइल को ब्लॉक कैसे करें
(Mobile) मोबाइल फोन चोरी होने पर क्या करें | चोरी हुए मोबाइल को ब्लॉक कैसे करें
मोबाइल फोन आज के समय का सबसे जरूरी हिस्सा आपकी जिंदगी का बन चुका है, क्या हो अगर वो जरूरी हिस्सा ही कोई छिन लें या गुम हो जाए, आज हम इसे टॉपिक पर बात करने वाले हैं।
मोबाइल फोन में केवल कुछ दोस्तो के नंबर या वीडियो नहीं होती बल्कि हमारी जरूरी दस्तावेज भी होते हे, ओर बहुत पर्सनल होता हे यहां तक कि सबसे बड़ा डर होता हे कि यदि वो गलत हाथों में लग जाए तो या तो व्यक्ति आपके डाटा का गलत इस्तेमाल करेगा या उस फोन को बेच देगा फिर आगे कोई आपके पर्सनल डाटा के साथ क्या कर रहा हे इससे उसे कोई मतलब नहीं होता।
मोबाइल चोरी या गुम होने के बाद तुरंत क्या करें।
मोबाइल चोरी होने के बाद यदि उसका मिलना आपको असंभव ही लग रहा है तो सबसे पहले तो अपने नजदीकी थाने ओर जहां घटना घाटी उसके नजदीक जो थाना हो वहां शिकायत दर्ज करें, शिकायत का नंबर ओर शिकायत पंजीकरण की कॉपी जरूर लेले, ये आपके भविष्य में भी काम आएगी इसके बाद उस मोबाइल में जो भी सिम थी उन सिम की कंपनी में बिना समय गवाएं तुरंत कस्टमर केयर में बात करे और सिम ब्लॉक करवाए।
चोरी हुए मोबाइल को ब्लॉक कैसे करवाएं?
इसके बाद संचार साथी वेबसाइट पर जाकर वहां पूरी जानकारी दें। संचार साथी (CEIR) 👈 इसके मोबाइल डिवाइस को ब्लॉक करने का ऑप्शन होगा उस पर क्लिक करें।
अपना चोरी / गुम हुआ डिवाइस अवरुद्ध करें पर क्लिक करे जैसा कि पिक्चर पर दिखाया गया हे, इसके बाद नया पेज ओपन होगा जिसमें आपको अपने मोबाइल के डिटेल देनी हे जो कि मोबाइल के बिल रसीद पर होगी यदि रसीद नहीं हे तो मोबाइल पैकिंग बॉक्स में होगी, इसके साथ ही अपने कंप्लेंट नंबर ओर कंप्लेंट पंजीकरण की पिक्चर भी उसमें अपलोड कर दे , साथ अपने किसी परिवार मेंबर का फोन नंबर डाल दें।
इसके बाद आपका फोन ट्रैक होता रहेगा भले ही आपने सिम पहले ही ब्लॉक करवा दी हे पर इस प्रोसेस से आपका फोन भी ब्लॉक हो जाएगा, ओर यदि अपराधी उसमें कोई नई सिम डालने की कोशिश करता हे तो वो फोन की लोकेशन ट्रेस हो जाएगी और फोन की लोकेशन सम्बन्धित थाने को चली जाएगी।
इस प्रोसेस को जितना जल्दी हो सके पूरा करें, ओर संयम रखें आपका फोन किसी गलत हाथ में चला भी गया तो भी आपका पास पका प्रूफ तो होगा ही की आपने शिकायत दर्ज करी थी वह व्यक्ति फिर आपके फोन के गलत इस्तेमाल नहीं कर पाएगा करता भी हे तो कम से कम आपके पास बचाव में शिकायत तो होगी, दूसरी बात इस ऑनलाइन पोर्टल से ये पूरी उम्मीद हे कि जैसे ही वे इस फोन का इस्तेमाल करेंगे तुरंत ही पकड़े जाएंगे, ऐसे में अपराधियों के पास कोई ऑप्शन नहीं बचता सरेंडर करने के या मोबाइल को फेकने के।

Post a Comment