2022-23 मे वाहन Challan भुगतने के कोन कोन से रास्ते ओर कोन सा सही सस्ता है।

 भारत देश मे ही नहीं दुनिया के हर देश में चालान का एक सिस्टम है जो कि सभी नागरिकों को वाहन चलाते हुए की गई गलती की एवज में जुर्माने के रूप में चुकाना होता है, कुछ देशों मे तो इस जुर्माने कीमत काफी ज्यादा ओर कुछ मे कम भी होती है, लेकिन भारत में कुछ वर्ष पहले ही मोटर व्हीकल एक्ट को बदला गया जिसकी वजह से अब चालान काफी मेंहंगा हुआ है।

ओर इसी के साथ कुछ ओर बदलाव भी ही हैं जैसे की डिजिटल इंडिया इसी की वजह से अब आप ऑनलाइन भी challan को भुगत सकते हैं,जैसे यदि आज ही आपका चालान हुआ है तो आपको तुरंत ही massage आएगा ओर उस पर दिए लिंक पर जाकर आप तुरंत ही चालान भुगत सकते है। 

कोर्ट में चालान भुगतने का फायदा

यदि आप कोर्ट में challan भुगत रहे है तो इसका एक फायदा तो आपको खुद भी मालूम हो गया होगा की मौके पर यदि पैसे आपके पास ना हो तो एक महीना बाद आप कोर्ट में भुगत लें, क्योंकि यदि आप पुलिस को challan की राशि उस दिन नहीं देंगे जिस दिन challan हुआ तो उसके 30 दिन बाद challan court चला जाएगा जिसमें की आपको पूरे 30 दिन का समय तो आपको मिल ही रहा है।

इसके बाद आपको दूसरे फायदे के बारे में बताए तो वो कुछ ऐसे है की आप कोर्ट को अपनी कुछ आपती यानी अपने कुछ objections भी कोर्ट को बता सकते हैं जिसमें कोर्ट स्वयं संज्ञान लेकर आपके challan amount को कम कर सकती है या बिल्कुल निरस्त भी कर सकती है, कई बार पुलिस गलत चालान गलती से करती है तो ऐसी स्थिति मे भी कोर्ट जाना ही सही होगा,इसके बाद यदि आप जानते हैं कि आपका जो चालान पुलिस ने किया वो बिल्कुल सही है या फिर उसे गलत साबित करने का आपके पास कोई सबूत नहीं तो जाहिर सी बात है कि एक challan के लिए आप अपने आप को परेशान तो करना नहीं चाहोगे तो आप कोर्ट में challan amounts को कम करने के लिए अपने अधिवक्ता से भी पूछ सकते है ऐसे बोहोत से पॉलिसी है जिसके तहत आप चालान amount को कम भी करवा सकते हैं। 

लोक अदालत मे हो सकते हैं सस्ते में challan।

हर कोर्ट में किसी निश्चित दिन लोक अदालत की जाती है उस दिन आपकी challan राशि को कम करके एक सीमित सीमा मे आप पर राशि लगाई जाती है ओर चालान ख़तम होता है , लेकिन ऐसा जरूरी नहीं है कि चालान कि राशि कम ही हो कई बार राशि में थोड़ा बहुत गी अंतर होता है ओर कई बार बिल्कुल भी नहीं,इसके लिए आपको अदालत में जाकर लोक अदालत कब होगी इसकी जानकारी लेनी होगी अधिकतर यह शनिवार को ही होती है।

ऑनलाइन प्लेटफॉर्म क्या है।

यदि ऑनलाइन challan का भुक्तान करना हो तो आप e challan की वेबसाइट पर जाकर आपने challan को भुगत सकते हैं,ओर अपने वाहन के अन्य challan record को भी देख सकते है ।आपका challan होने पर भी आपको e challan या e Parivahan ऐसा लिंक आ अक्ता है।

कहां challan करवाना सही रहेगा।

यदि आपका challan हुआ है ओर आप जानते हैं कि गलती आपकी ही है ओर उस समय आपके पास उक्त राशि भी मौजूद है तो आप मौके पर ही challan भूगत दे इससे आपका समय भी बचेगा ओर आप कोर्ट ओर पुलिस के चकर से भी बच जाओगे,

लेकिन आपको लगता है कि आपका challan गलत हुआ है आपकी कोई ग़लती नही थी,तो आप किसी अधिवक्ता के जरिए अपनी बात कोर्ट को बता सकते हैं,या आप खुद भी अपनी बात कोर्ट को बता सकते है लेकिन अधिवक्ता आपका कोर्ट आने समय भी बचाएंगे ओर क्योंकि वे रोज मामलो में न्यायलय के समक्ष पेश होते है  तो उन्हें आपसे अधिक अपनी बात को कोर्ट में रखने का तजुर्बा होता है जिसमे हो सकता है आपकी challan राशि कुछ कम या challan ही निरस्त हो जाए। तो ऐसी परिस्थिती मे कोर्ट का रास्ता ही सही है।


तीसरी परिस्थिति वह जब आप जानते है कि गलती आपकी है लिकन आप राशि के कम होने की आशा रखते हैं ओर आप ओर भारी भरकम जुर्माना लगा है तो तब भी आप कोर्ट जा सकते हैं लेकिन ऐसी परिस्थिति में हमेशा किसी अधिवक्ता का ही सहारा लें क्योंकि वे जानते ही कि कोर्ट में किस समय या किस दिन challan कम राशि में निपटा दिए जाएंगे, क्योंकि कोर्ट में कुछ खास परिस्थिति में challan कुछ सीमित राशि में भारी भरकम challan ख़तम कर दिए जाते हैं, लेकिन इसके लिए आपको अधिक इंतज़ार करना होगा ओर इसमें कई बार लम्बा इंतजार भी करना पड़ता है।

वेसे अगर आपका भी Challan हुआ है ओर आपके पास 30 दिन का समय शेष है तो उपर अलग colour मे दिख रहे challan word पर क्लिक करें ओर लिंक खुलने पर अपने challan रसीद के नंबर को डाले, आपका challan सामने आ जाएगा जिसमें आपकी गाड़ी की पूरी जानकारी भी दी होगी ओर challan कहा हुआ ये भी होगा , वहा यदि pay का ऑप्शन आए तो आप ऑनलाइन pay कर सकते है ओर यदि ना आए तो उसका कारण वहां लिखा होगा, वैसे यदि चालान कोर्ट चला जाए जो की 30 दिन अवधि समाप्त होने पर जाता है तो वहां Pay का ऑप्शन नहीं आएगा।

आपको हमारा लेख केसा लगा कृप्या कॉमेंट बॉक्स में बताए ओर किसी अन्य जानकारी के लिए कॉमेंट करे , किसी भी शिकायत के लिए contact us मे जाए ,तब तक पड़ते रहे kuchnyaa



1 comment

Job's Kahan he said...

Mera bhi Hua thaa, mene Court me pay kawaya apne vakil se waha challan km bhi Hua mere Kuch pese bhi bche or vakil ki fee bhi Nikal gai. Thank you, he pr hmesha kam ho ye jaruri nhi, court pr depending he.

Powered by Blogger.