What is Cryptocurrency,How To Start Investment | In Hindi
क्रिप्टोकरंसी Creptocurrency
आज दुनिया भर में ये शब्द इतना ज्यादा चलन में है कि हर कोई इस शब्द को अच्छी तरह सुन चुका है अब सभी लोग एक आसान तरीका चाहते हैं जिसमे वे बड़े आराम से घर बैठे बिना किसी कागजी कार्यवाही या कोई अन्य फॉर्मलिटी के अपना पैसा इन्वेस्ट कर सके लेकिन चिंता का विषय ये तब बनता है जब लोग बिना सोचे समझे इसमें अपना पैसा लगाना शुरू कर देते हैं और बिना जानकारी के अपना पैसा डूबा देते हैं। लोगो को ये भी समझना होगा कि किस तरह के लोग इसमें अपना पैसा लगा सकते हैं,हम आगे आपको ये भी जरूर बताएंगे ओर बात करेंगे कि भारत सरकार में इसका अभी तक क्या रुख है। ओर कोंन सी Cryptocurrency है आपके लिए सही।
.क्या यह भारत में वैध है या नहीं। (Is It Legal In India or Not)मार्च 2020 सुप्रीम कोर्ट के आदेश से लेकर 2022 भारत सरकार के बजट तक का Cryptocurrency का सफ़र।
क्या है Cryptocurrency
Crypto currency सबसे पहले जापान में स्टार्ट हुई थी वहां इसे खराब आर्थिक हालात को ठीक करने के लिए शुरू किया गया था । Cryptocurrency एक तरह से एक डिजिटल करंसी है यानी ऐसा पैसा ऐसा नोट जिसे आप टच नहीं कर सकते केवल ऑनलाइन ही इसे खरीदा जाता है । ओर ऑनलाइन ही बेच दिया जाता है या इससे लेन देन ऑनलाइन किया जाता है इसका कोई कागजी स्वरूप नहीं है ओर सबसे कमाल की बात इसके ऊपर किसी भी देश कि सरकार का पूरी तरह कोई कंट्रोल नहीं है ।
इसे किसी भी देश कि कोई भी सरकार कंट्रोल नहीं कर सकती इसके ऊपर लगभग किसी भी देश का लगभग सीधा कोई कंट्रोल नहीं है। ओर इसके इसी कारण को लेकर बहुत से देश चिंतित भी रहते है। क्योंकि इसका आसानी से किसी असमाजिक ग्रुपों द्वारा इस्तेमाल किया जा सकता हैं ।
फिलहाल हम आपको बता दें कि पूरी दुनिया में इस Cryptocurrency के लिए धूम मची है बहुत से लोग इस Cryptocurrency के कारण रातों रात रोड प्ती से अरब पति बन गए,(लेकिन आप सावधानी से इस लेख को पड़े हम आगे इसके रिस्क की बात करेंगे), यहां तक कि बड़े बड़े उद्योगपति भी अब इसमें अपना luck आजमा रहे हैं।
बात करें अपने देश कि तो भारत में भी बहुत लोग अपनी जिंदगी इससे बदल चुके हैं और अभी भी लगातार Cryptocurrency कि दुनिया में अपना पैसा इन्वेस्ट कर रहें हैं । लेकिन इन सब बातों से ये फरक नहीं पड़ता कि आप बिना सोचे समझे इन्वेस्ट करना शुरू कर दे आगे हम आपको बताते हैं कि केसे आपको अपना रूख आगे रखना है।
कैसे करें इन्वेस्टमेंट की शुरुआत।
सबसे पहले यदि आप अपना मन Cryptocurrency में इन्वेस्ट करने को मना चुके हैं तो एक बात का खास ध्यान रखे कि हम क्रिप्टो में इन्वेस्ट किसी एप से करना है यानी थरड पार्टी एप जो आपको Crypto में इन्वेस्ट करने के लिए एक प्लेटफार्म देता है और आपको हर crypto currency की सही जानकारी देता है जैसे की कब कोन सी Cryptocurrency कि मार्किट डाउन चल रही है या कोन सी Cryptocurrency ऊपर चल रही है, इसके लिए आप एक एप इंस्टॉल करें और कोन सा एप आपके लिए सही होगा इसकी जानकारी आप यूट्यूब youtube से लें।
यूट्यूब पर आपको बहुत से वीडियो ऐसे मिलेंगे जो आपको Cryptocurrency में इन्वेस्ट के लिए कोन सा एप डाउनलोड करना है इसकी सम्पूर्ण जानकारी आपको देंगे हम आपको अपनी तरह से भी एक एप लेख के अंत में suggest करेंगे हम यहां इसीलिए नहीं बताएंगे क्योंकि हम चाहते हैं कि आप Crypto से जुडे सभी रिस्क को अच्छी तरह समझ लें उसके बाद ही इन्वेस्ट करें।
एप को इंस्टाल करने के बाद आप अपन रजिस्ट्रेशन करें ओर अपने पेन कार्ड को वाहा सबमिट करें ओर उनके द्वारा मांगी अन्य फॉर्मेलिटी को पूरा करें ध्यान रहे किसी भी ऐसे व्यक्ति पर कोई भरोसा ना करें जो आपको कहे की वो आपके नाम पर crypto में इन्वेस्ट करेगा ऐसे व्यक्ति से सावधान रहे ।
इसके बाद आप एप में किसी सही currency का चुनाव करें जैसे Bitcoin, POLY, Dollar,Cat ओर दूसरी बहुत सी currency होंगी उन्हीं में आप किसी भी currency में इन्वेस्ट करें,ओर समय दे । हो सकता है कि जिस currency में आप इन्वेस्ट करे वो भारतीय करंसी में 10 रुपए कि हो या Bitcoin कि तरह 30 से 32 लाख कि हो लेकिन आपको 32 लाख इन्वेस्ट करने की जरूरत नहीं है आप केवल 100 रुपए में Bitcoin का छोटा भाग ले सकते हैं।
लेकिन आपको एक बात हमेशा याद रखनी होगी कि आप Crypto में केवल वही पैसा लगाए जिससे आपको कोई उम्मीद ना हो,हमारा कहने का मतलब है कि आप Crypto में लगाए पैसे से अधिक आशा ना रखे ओर यदि आप नुकसान झेलने को तैयार हो ओर लम्बे समय का इंतजार कर सकते हैं तो ही crypto में अपना पेसा लगाए या हमारी माने तो केवल 100 रुपया लगाए ये आपको सीख भी देगा ओर आप समझ भी पाएंगे कि आप किस crypto में भविष्य में पैसा लगा सकते हैं जिससे आपको मुनाफा होगा, इसीलिए आप बहुत छोटी राशि से शुरुआत करें ताकि नुकसान से आपको आधिक नुकसादायक ना हो आपको कष्ट ना हो।
ऐसी बहुत सी खबरे हमारे देश मे आई है जिसमे crypto में पैसा लगाने वाले बहुत लोग पूरी तरह अपना पैसा बरबाद कर बैठे हैं। ओर बहुत से लोगो ने नासमझी करके अपनी जमापूंजी ही इसमें झोंख दी ओर सब बरबाद कर दिया । आप ऐसी गलती ना करें हम अपने पाठकों को यहीं कहेंगे कि आप किसी भी शर्त में अपनी जमा पूंजी या कर्ज लेकर crypto में इन्वेस्ट ना करें। केवल बहुत छोटी रकम या ऐसी राशि जिससे आपको नुकसान ना हो उससे ही इन्वेस्ट करें। क्योंकि एक बार आपका पैसा डूबा तो कोई भी आपकी मदद नहीं कर पाएगा ।
क्या यह भारत में वैध है या नहीं |मार्च 2020 सुप्रीम कोर्ट के आदेश से लेकर 2022 भारत सरकार के बजट तक का Cryptocurrency का सफ़र
मार्च 2020 में जब रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया ने सुप्रीम कोर्ट में दिए अपने statement में कहा कि crypto currency देश के आर्थिक हालातों को अस्थिर कर सकती है ओर इसीलिए हम भारत के तमाम बैंको को crypto के लेन देन की इजाज़त नहीं देंगे ओर ना ही इसे स्वीकार करने कि इजाज़त देंगे ।
लेकिन सुप्रीम कोर्ट ने रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया कि इस दलील को स्वीकार नहीं किया ओर भारत में crypto currency के लेन देन की बैंको को परमिशन देदी ओर सुप्रीम कोर्ट ने सीधे तौर पर तो crypto को हरी झंडी नहीं दी लेकिन उसके इस आदेश से crypto का चलन भारत में जोर शोर से शुरु हुआ ओर आगे के नियम को साफ करने के लिए सुप्रीम कोर्ट ने केंद्र सरकार को जल्दी स्थिती साफ करने ओर नियम बनाने के आदेश दिए थे।
जिसके बाद मार्किट में ऐसी भी खबरे आई कि केंद्र सरकार parliament में बिल के माध्यम से crypto को भारत में अवैध घोषित कर सकती हैं। लोगो को बेसब्री से Parliament ke session का इंतज़ार था ओर 2022 के शुूआती समय में भारत सरकार कि फाइनेंस मिनिस्टर श्रीमती निर्मला सीतारमन ने बजट पेश करते हुए कहा ओर बताया कि crypto द्वारा कमाए मूनाफे पर भारत में 30 प्रतिशत का टैक्स रहेगा ओर ज्यादा लेन देन पर 1पर्सेंट TDS भी कटेगा।
हालांकि इस बार भी सरकार ने crypto की वैधता पर स्थिति साफ नहीं कि ओर सिर्फ टैक्स लगाया गया, कहा जारा है कि सरकार crypto पर नजर बनाए हुए हैं। क्योंकि बहुत से देश crypto currency को अवैध भी declare kr चुके हैं। देश कि मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक crypto currency की बड़ती पॉपुलैरिटी के कारण ही भारत सरकार कोई ठोस कदम इस पर नहीं ले पाई बल्कि भारत सरकार crypto को अवैध घोषित करने के अलावा दूसरे रास्ते तलाश रही है जैसे की कैसे इसे लोगो के लिए सेफ सिक्योर बनाया जा सके जिससे असमाजिक लोग इसका फायदा ना ले सके ।
फिलहाल पुख्ता तौर पर अभी कोई बात नहीं कि जा सकती लेकिन इतना जरूर है कि सरकार अभी crypto currency की स्थिति को लेकर साफ नहीं है ओर इस पर नजर बनाए हुए हैं। सरकार ने भले ही tax स्लैब Crypto के लिए तयार कियो हो लेकिन अभी भी सरकार इसकी वैधता को लेकर क्लियर नहीं है।
लेकिन एक पक्ष ये भी कहता है क्योंकि बड़े बड़े उद्योगपति कंपनी ओर बैंक सुप्रीम कोर्ट के मार्च 2020 के आदेश के बाद बहुत सारा पैसा लगा चुके हैं ओर फिर crypto की पॉपुलैरिटी भी भारत में बहुत बड़ी है इन सबके बाद भी यदि भारत सरकार इसे अवैध करेगी तो ये कंपनियां दुबारा से सुप्रीम कोर्ट का रूख कर सकती है जिससे देश में बड़ी कंफ्यूजन crypto को लेकर पैदा होगी । इसीलिए सरकार अभी कोई भी फैसला नहीं ले रही है ओर इसे सेफ बनाने के लिए ही आगे बड रही है। लेकिन जैसा की हमने कहा कि अभी कोई भी पुख्ता तौर पर नहीं बोल सकता ।
कोन सी Cryptocurrency है आपके लिए सही।
अब आपको बताते हैं कि कोन सी Cryptocurrency आपके लिए उचित होगी । वैसे
तो आप जिस एप को इंस्टाल करोगे उसमे आपको बहुत सी currency दिख जाएंगी, लेकिन आपको अपने बजट व दिलच्पी के हिसाब से ओर सबसे जरूरी सही ओर गलत का तोल करके ही सही currency को चूने ।
जैसे कि Teraa,BitCoin,DogeCoin,Shib ये सबसे बेहतर ओर अच्छे रैंक में इस समय हैं वैसे तो ओर भी बहुत सी currency हे जिनसे लोग अच्छा पैसा कमा रहे हैं ये आपको यूट्यूब में किसी चैनल से पता लग जाएगा,यूट्यूब में बहुत से ऐसे चैनल मौजूद हैं जो आपको सही समय पर सही Cryptocurrency में इन्वेस्ट करने का सुझाव देंगे क्योंकि Cryptocurrency में रोज उप ओर डाउन आते रहते हैं इसीलिए यूट्यूब पर ये चैनल रोज आपको नया suggestion देते हैं।
वैसे हम आपको एप बताएंगे लेकिन ये कोई अंतिम एप नहीं है मार्किट में बहुत से एप मौजूद है,आप इसके लिए भी YouTube की मदद ले सकते हैं, हम आपको अपनी ओर से एप बताते हैं लेकिन आप अपने विवेक से काम लीजिए एप का नाम है आप play store पर रिव्यू जरूर पड़े उसके बाद ही फैसला लें
आपको हम बताते चले कि हमने आपको आज जो भी जानकारी दी वो केवल ओर केवल शिक्षण का हिसा था हमारा उद्देश्य किसी प्रोडक्ट currency yaa एप की advertisement करना बिल्कुल नहीं आप अपने विवेक से काम लें ओर अंतिम निर्णय आपका स्वयं का होगा।
हम आपको एक बार फिर यही चेतावनी देंगे कि crypto currency में बहुत बड़ा रिस्क है ओर आप पूरी सावधानी से इसने इन्वेस्ट करें किसी भी ऐसे व्यक्ति से सावधान रहे जो आपके नाम पर crypto में इन्वेस्ट करने का सुझाव आपको दे। ओर Cryptocurrency के लिए कभी भी कर्ज ना ले इसकी आपको आदत लत भी पड़ सकती हैं,यदि आपको इन्वेस्ट करना ही है तो सबसे कम राशि से शुुआत करें ओर इसमें इन्वेस्ट करने के बाद आपको फायदा ही होगा इसकी 1 पर्सेंट भी गारंटी हम आपको नहीं दे सकते ।
धन्यवाद्
Post a Comment